स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में देर रात एक प्रतिष्ठित होटल के किचन में आग लग गई । कुल 30 से अधिक कमरों वाले इस खूबसूरत होटल में आज तबाही मचा सकती थी । दो दमकल सर्विस की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया ।
नैनीताल के मल्लीताल मॉल रोड में मंगलवार रात को एक प्रतिष्ठित होटल में आग लग गई । पिछले कुछ दिनों से बंद इस होटल में केवल चार लोगों का स्टाफ रह रहा था । स्टाफ ने धुआं देखकर आनन फानन में दमकल विभाग को सूचित किया गया ।
दमकल विभाग की बड़ी और छोटी दो गाड़ियां मौके पर पहुंची । बताया जा रहा है कि, आग शार्ट सर्किट के कारण लगी और फिर किचन की चिमनी में जल तेल में लग गई । आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया । इससे लकड़ी के इस खूबसूरत होटल को खतरा हो गया ।
होटल और रैस्टयूरेन्ट में चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया । प्राइम लोकेशन पर बने इस पांच मंजिले होटल के आसपास के होटलों और दुकानों को भी आग से खतरा हो गया । दमकल विभाग ने तत्काल पहुंचकर आग पर चारों तरफ से काबू पाया और फिर तसल्ली से आग के खत्म होने की पुष्टि की ।
होटल के वृद्ध स्वामी भी मौके पर पहुंचे । होटल के स्टाफ अपने अपने घरों से होटल पर पहुंच गए और आग बुझाने में मदद की । होटल स्वामी ने दमकल विभाग का धन्यवाद अदा किया ।