रिपोर्ट- जगदम्बा कोठारी
जीरो टोलरेंस के हवाई दावे करने वाली डबल इंजन सरकार से अब बेरोजगारों का विश्वास उठने लगा है। पहले वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में बड़ी धांधली देखने को मिली और अब वन आरक्षी भर्ती परीक्षा की तरह वन दरोगा भर्ती में भी धांधली होने के संकेत मिलने लग गए हैं।
ऐसा ही एक नया ऑडियो वन दरोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग गेटिंग का वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में एक बिचौलिया जो खुद को गंगा लैब बहादराबाद का बता रहा है, वन दरोगा परीक्षा में पेपर और फिजिकल पास करवाने के लिए एक अभ्यर्थी से 12 लाख रुपए की मांग कर रहा है।
ऑडियो में बिचौलिया परीक्षार्थी से लिखित परीक्षा में पास करवाने के लिए एडमिट कार्ड और दो चेक मांगता सुनाई दे रहा है।
यहां बता दें कि, 16 जुलाई से 25 जुलाई तक वन दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। जिसमें की प्रदेश भर के लगभग 80 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। जिनकी आजकल ऑनलाइन परीक्षा चल रही है और इसी बीच भर्ती परीक्षा में पास करवाने के लिए दलालों द्वारा 12 लाख रुपए की मांग की जा रही है। जो की परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। यह एक गहन जांच का विषय है।
अब देखना होगा कि, सरकार इस धांधली पर क्या कार्रवाई करती है।
सुनिए ऑडियो :