कोरोना महामारी के इस संकट में पहाड़ परिवर्तन समिति ने सराहनीय कदम उठाया हैं।
वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने 10 दिन में उत्तराखंड के हर ब्लॉक तक निजी खर्चे पर ऑक्सीमीटर व अन्य सामान पहुँचाने का ऐलान किया हैं।
कोरोना से प्रदेश में हर जगह लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं । कोरोना से प्रदेश में बहुत लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
कोरोना से ज्यादा लोग इलाज और संसाधनों के अभाव में अपनी जान गवां रहे हैं ।
मरीजों को समय पर दवाई, संसाधन और इलाज नहीं मिल पा रहा हैं।जिससे अधिक मौत हो रही हैं।
जहां लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं,वहीं कुछ लोग हर सम्भव प्रयास कर लोगों की मदद कर रहे हैं।
ऐसे ही वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार, जो दिन रात कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं,उन्होंने पर्वतजन से कहा कि,पहाड़ परिवर्तन समिति की टीम तैयारी पूरी तरह से तैयार हैं,10 दिन में उत्तराखंड के हर न्याय पंचायत तक हम निजी खर्चे पर ऑक्सीमीटर व अन्य सामान पहुँचाएँगे।
उमेश कुमार ने पर्वतजन के माध्यम से बताया कि,मुंबई से ऑक्सीमीटर दिल्ली पहुंच चुके हैं।पहाड़ के हर ब्लॉक को दो ऑक्सीमीटर देंगे । जल्दी ही हर ब्लॉक को कोविड और वायरल की दवाई , बुखार की जांच करने के लिए इंफ्रारेड मशीन , ब्लड शुगर की जांच करने की मशीन भी आप तक पहुँचेगी।
उन्होंने अपील की कि,जो भी लोग हमसे जुड़कर इस कार्य में मदद करना चाहते हैं वो अपना नंबर भी उन्हें दें ।
वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने देहरादून और ऊधमसिंह नगर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की इच्छा जाहिर की और ऊधमसिंह नगर में 3000 Sq feet जगह दिलाने के लिए अपील की हैं।
उनके इस कदम की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं |और उन्हें अपना नंबर देकर उनसे जुड़ रहे हैं ।