देहरादून, 10 जुलाई 2025:
गुरु की महिमा और भक्ति भाव से सराबोर वातावरण में गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुवार को श्री दरबार साहिब, देहरादून में अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। देश-विदेश से आई हजारों संगतों ने श्री गुरु राम राय जी महाराज के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस पावन अवसर पर श्री दरबार साहिब के सज्जादे गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विशेष पूजा-अर्चना की और संगतों को गुरु महिमा का महत्व समझाते हुए आध्यात्मिक उपदेश दिए। उन्होंने कहा,
“गुरु ही वह प्रकाश हैं जो अज्ञान के अंधकार को समाप्त कर जीवन में ज्ञान, शांति और चेतना का संचार करते हैं।”
श्री झंडे जी पर माथा टेक श्रद्धालुओं ने मांगा आशीर्वाद
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संगतों ने श्री दरबार साहिब में दर्शन व अरदास की, और श्री झंडे जी पर माथा टेक कर मनौतियां मांगीं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अपने उद्बोधन में ब्रह्मलीन गुरु श्रीमहंत इन्दिरेश चरण दास जी महाराज को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया और कहा कि हम सभी को उनके दिखाए धर्म, सेवा और प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिए।
भक्ति और भव्यता का दिव्य संगम
पूरे दरबार साहिब परिसर में भक्ति और दिव्यता का अद्वितीय संगम देखने को मिला। वातावरण भजनों, कीर्तन और श्रद्धा की भावनाओं से गूंज उठा। श्रीमहंत जी महाराज ने गुरु पूर्णिमा को ध्यान, आत्मचिंतन और गुरुवचनों के स्मरण का दिन बताते हुए कहा कि “गुरु के उपदेश जीवन को आध्यात्मिक ऊंचाइयों की ओर ले जाते हैं।”
विशेष लंगर प्रसाद का आयोजन
कार्यक्रम के समापन पर विशेष लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। संगतों के चेहरों पर संतोष, श्रद्धा और आत्मिक प्रसन्नता साफ झलक रही थी।