कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बहुचर्चित स्टिंग प्रकरण मामले में नए न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद आज सुनवाई टल
गई है।
न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने 30 सिंतबर(सोमवार) को मामले की सुनवाई के लिए तिथि तय की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया गया था।
इससे पूर्व न्यायमूर्ति रमेश चंद खुल्बे ने मामले को सुनने से इनकार कर दिया था जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने न्यायमूर्ति सुधांशू धूलिया को केस को सुनने की जिम्मेदारी दी थी।