रिपोर्ट/ गिरीश चंदोला
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एन एच के कार्य में लगी हुई सारी मशीनें मलबे की चपेट में आ गई हैं।
हालांकि किसी की जान को यहां नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन लगातार बारिश से नुकसान हो रहा हैं ।प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़खानी भी कभी-कभी बहुत ज्यादा विनाशकारी हो जाती हैं।
लामबगड़ के पास गदेरा उफान पर, बीच गदेरे में फंसा ट्रक, बाल बाल बची चालक की जान, लगातार बारिश के चलते पड़गासी, पटुडी ललामबगड के परिवारों में दहशत का माहौल हैं।
चमोली जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाम बागड़ के पास गधेड़ा उफान पर आ गया हैं।
बद्रीनाथ के लिए माल सप्लाई कर रहा एक ट्रक बीच गढ़े में फस गया है जिसमें चालक और सह चालक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई ।वहीं आसपास के गांव गजरे के उफान को देखते हुए दहशत में हैं,जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई है और प्रशासन मौके पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, मई-जून के माह में इस तरह के हालात कभी देखने को नहीं मिले लगातार बारिश से गदेरे उफान ऊपर आ रहे हैं जिस से दहशत होना लाजमी है।
साथ ही देहरादून जिले के चकराता ब्लॉक के अंतर्गत कोला ग्राम सभा में बादल फटने से भारी नुकसान होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, क्वांसी क्षेत्र में बिजनाड में बादल फटने से एक छानी क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें से दो शव बरामद कर लिए गए हैं।
बरामद शव मुन्ना दास और उसकी बेटी के बताए जा रहे हैं। इस आपदा में बड़ी मात्रा में बकरियों, भैंसें, गाय, खच्चर, बैल आदि मवेशियों का नुकसान हुआ है। मौके पर स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।