देहरादून।
हिम फाउंडेशन संस्था द्वारा जरूरतमंदों की भरपूर मदद की जा रही हैं। हिम फाउंडेशन ने निस्वार्थ जरूरतमंदों को जीवन रक्षक औषधि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई हैं ।
इस समय देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है।उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा हैं बल्कि और जगह से कहीं ज्यादा ही संक्रमण उत्तराखंड में देखने को मिला हैं। कोरोना के कारण अधिकतर लोग मानसिक तनाव में भी हैं।
लोगों के रोजगार के साधन खत्म हो गए । जिससे उन्हें खाने और अन्य दैनिक चीज़ो के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा है ।
ऐसे में बहुत सी समाजसेवी संस्थाएं आगे आयी और जरूरतमंदों की मदद की।
हिम फाउंडेशन के कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि, आज देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। जिसमें हजारों लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवाई। कोरोना संक्रमण की वजह से लोग संक्रमित है।अधिकतर लोग घरों में आइसोलेशन पर हैं और संक्रमण के साथ ही मानसिक तनाव में भी है।
ऐसी विषम परिस्थितियों में हमें अपने स्तर पर हर जरूरतमंद की हर संभव मदद करनी चाहिए, जिससे वो कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक संकट से भी जूझ सकें।
उन्होंने कहा कि, ये बहुत ही सराहनीय है की आज शहर के लोग अपने संसाधनों से लोगों की मदद कर रहे है और हर तरह की सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं।
हिम फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष अजय बहुगुणा ने कहा कि, संस्था अपने संसाधनों से प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाके तक जीवन रक्षक औषधि खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। जिसमे संस्था को सन राइज एकेडमी की चेयरपर्सन श्रीमती पूजा पोखरियाल के द्वारा खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरत मंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है।