उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया हैं, और इस बीच उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा l
कम समय में कई चुनौतियों के बीच उन्होंने कई बड़े फैसले लेकर लंबी लकीर भी खींच दी हैं l
4 जुलाई 2021 को पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने थे और प्रदेश की राजनीति में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बनाई हैं l
2022 में सीएम धामी की देखरेख में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत भी हासिल करी l
सीएम धामी के यह फैसले बने मिसाल :
धर्मांतरण विरोधी कानून : उत्तराखंड में जबरदस्ती धर्म बदलने वालों के खिलाफ कानून बनाया l
नकल माफिया का सफाया : उत्तराखंड में नकल के विरोध में सक्त कानून लागू किया और 80 से ज्यादा माफ़िया को जेल भी भेजा l
गरीबों को मुफ्त सिलेंडर : उत्तराखंड में 1.70 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को साल में तीन गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं l
मानसखंड मंदिर माला मिशन : कुमाऊ के पौराणिक मंदिरों में विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन शुरू किया l
सैनिक सम्मान सर्वोपरि : वे सैनिक जिनको वीरता पदक प्राप्त है उनकी सम्मान राशि को 3 गुना बढ़ाया और रोडवेज में मुफ्त सफर की सुविधा भी दी l
स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार : धामी सरकार ने निशुल्क जांच योजना बनाई जिसके अंतर्गत मरीजों को 207 प्रकार की पैथोलौजिकल जाँचो की निशुल्क सुविधा मिल रही हैं l
अतिक्रमण पर प्रहर : प्रदेश में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया और बिना किसी भेदभाव के सैकड़ों अवैध निर्माण कद ध्वस्तिकरण किया l
छात्र, युवा,महिलाओं के लिए निर्णय : राज्य के सबसे ज्ञानी छात्रों के लिए कक्षा 6 से 12 वी तक 600 से 1200 रुपए की स्कॉलरशिप दी l महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 परसेंट क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था दी गई l इसी के साथ राज्य में खिलाड़ियों के लिए नई खेल नीति लाई गई l
समान नागरिक संहिता : यूसीसी कमेटी में 2.35 लाख लोगों से राय लेकर अपनी रिपोर्ट बनाई और प्रदेश में दोबारा सत्ता संभालने से पहले जनता से समान नागरिक संहिता का वादा भी किया था l