सुविधाओं से जूझ रहे अस्पताल,निजी बैंक ने किये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना सुविधाओं के टोटे से जूझ रहे अस्पताल को निजी बैंक की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रूपी संजीवनी बूटी मिली हैं।

       कोविड महामारी में कोरोना के उपचार के लिए नैनीताल के एक निजी बैंक ने कॉर्पोरेट सोशियल रिस्पांसिबिलिटी(सी.एस.आर.)के तहत बी.ड़ी.पांडेय अस्पताल को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेट किये हैं। पांच पांच लीटर वाले इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  से अब मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन की मदद मिल सकेगी।

 आज नैनीताल स्थित डी.एस.ए.मैदान में नैनीताल बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी के नेत्रत्व में ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एस.डी.एम.नैनीताल की उपस्थिति में बी.ड़ी. पांडेय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.के.एस.धामी को भेंट किये गए। 

इस दौरान नैनीताल बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वर्तमान में जारी कोविड महामारी की दूसरी लहर में उत्पन्न परिस्थितियों के अंतर्गत जरूरतमंदों की सहायता के लिए भेट किये गए है। 

उन्होंने कहा कि, बैंक समाज के कल्याण के लिए भविष्य में भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता रहेगा।

वहीं, बी.डी.पाण्डे अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.के.एस.धामी ने कहा कि, संख्या बढ़ने पर पहाड़ी क्षेत्रों के साथ दूरस्थ क्षेत्रो के लिए ये कोसेंट्रेटर काफी लाभदायक हैं।

 उन्होंने ये भी कहा कि, मरीजों को सेवा देने के लिए अस्पताल ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और आपातकाल में मरीजो के घरों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!