देहरादून:
केंद्र से रिलीव हुए आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम अब उत्तराखंड में अपनी सेवाएं देंगे ।
केंद्र में पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ सेवाएं दे रहे 2004 बैच के आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को केंद्र ने रिलीव कर दिया हैं । अब केंद्र से रिलीव होकर वो उत्तराखंड को फिर से अपनी सेवाएं देंगे ।
आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी हैं। दिल्ली जाने से पहले उत्तराखंड में कुमाऊं कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे ।
आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने उत्तराखंड में देहरादून में भी जिलाधिकारी रहकर अपनी सेवाएं दी हैं ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से शिक्षा मंत्रालय हटने के बाद केंद्र ने आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को रिलीव कर दिया है।
सूत्रों से पता लगा हैं कि आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उत्तराखंड में गढ़वाल कमिश्नर या फिर इसी के जैसी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी ।