आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से पिछले दिनों हुई अभद्रता और उनके स्टाफ से साथ हुई मारपीट और गली-गलौज मामले में आज सचिवालय संघ ने शुक्रवार को आधे दिन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया ।
आईएएस एसोसिएशन लगातार बॉबी पंवार पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा हैं। और भविष्य में ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की जा रही हैं।
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने आम सभा करते हुए सचिवालय में आधे दिन तक कार्य नहीं करने का फैसला लिया है, इसके अलावा भविष्य में बॉबी पंवार पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पूर्ण कार्य बहिष्कार करने तक की भी चेतावनी दी है।
साथ ही आईएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मिलकर इस मामले में अपना ज्ञापन सौंपते हुए बॉबी पंवार और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मिलकर भी ज्ञापन सौंपते हुए मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सीएम धामी ने भी एसोसिएशन को प्रभावी ढंग से नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा हम सभी को राज्य की जनता के लिए कार्य करना है, उन्होंने कहा आईएएस एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा।