Report: जयप्रकाश नोगई
उत्तरकाशी: टोंस वन प्रभाग अंतर्गत पुरोला की सिंकतूर रेंज में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 नग कैल की लकड़ी बरामद की है। यह कार्रवाई वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर की गई।
सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने जीवाणु-देवजानी मोटर मार्ग पर ओबरा बीट के कक्ष संख्या 1 में छापा मारा। मौके से एक वाहन में अवैध रूप से ले जाई जा रही कैल की लकड़ी जब्त की गई। साथ ही दो तस्करों – अखिलेश पुत्र शैलेंद्र सिंह (निवासी ग्राम देवजानी) और अनूप पुत्र घनश्याम (निवासी ग्राम रौन) को गिरफ्तार कर लिया गया।
रेंज अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही अवैध तस्करी की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लकड़ी बरामद करते हुए आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में रेंज अधिकारी के साथ वन विभाग की टीम में विश्वेश्वर पैन्यूली, अरविंद रावत, अनिल हिंगवाण सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे। वन विभाग की इस तत्परता से क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी पर नकेल कसने की उम्मीद जताई जा रही है।