देघाट क्षेत्र में नशे में धुत दो व्यक्तियों ने मंगल सिंह के साथ हाथापाई कर मंगल सिंह को लहूलुहान कर दिया lबमुश्किल जान बचा कर मंगल सिंह वहां से भागा l
दरअसल देघाट क्षेत्र में लगातार गुंडा गर्दी बढ़ती ही जा रही हैं l
मामला 9 जून का हैं मंगल सिंह पुत्र श्री भगत सिंह ग्राम पंथ गांव सरमोली गांव भूतपूर्व सदे का रहने वाला हैं l मंगल सिंह एक विकलांग व्यक्ति है जो चंडीगढ़ से देघाट टेंपो ट्रेवल चलाता है l
मंगल सिंह चंडीगढ़ से सवारी लेकर देघाट क्रमवार आता रहता हैl उक्त दिनांक को मंगल सिंह अपने समस्त सवारी उतारने के बाद अपने गांव के समीप भेड़गांव नामक स्थान पर जाकर विश्राम कर रहा था l
मंगल सिंह मंदिर की तरफ हाथ जोड़कर नतमस्तक हो रखा था तभी नशे में दो व्यक्तियों ने मंगल सिंह पर हाथापाई कर दी l मंगल सिंह लहूलुहान हो गया l
मंगल सिंह किसी तरह अपना बचाव करते हुए वहां से अपनी जान बचाने में सक्षम हुआl बाद में मंगल सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट लाया गया lजहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंगल सिंह को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया l
गुंडागर्दी करने वाले व्यक्ति नरेंद्र सिंह,राम सिंह दोनों भाई बता जा रहे हैं जो की सरमोली की निवासी बताए जा रहे हैंl
युवकों ने डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी की जिससे क्षेत्र में आक्रोश का मौहोल हैं l
देघाट क्षेत्र में इस तरह की गुंडागर्दी पहली बार नहीं हो रहे है अक्सर वहां ऐसा होता रहता हैं l
आखिर क्यों प्रशासन इस तरह की आपराधिक घटनाओं को रोक नहीं पा रहा हैं ये एक बड़ा सवाल हैं l
पीड़ित ने उचित युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की lजिससे क्षेत्र में आगे इस तरह की घटना ना हो l