स्थान – गूलरभोज
रिपोर्ट – विशाल सक्सेना
दिनेशपुर के तिलपुरी नंबर 2 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घायल बाघ आबादी क्षेत्र के समीप दिखाई दिया| आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई|
सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकारी द्वारा लोकेशन ट्रेस कर दोपहर को बाघ मिला, जो खेत में सोया हुआ था। जिससे वन विभाग की टीम द्वारा घायल बाघ को 4 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद उस घायल बाघ को रेस्क्यू किया गया|
इस बाघ की उम्र लगभग 5 वर्ष बताई जा रही है| वही मुख्य वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि, यह बाघ मादा बाघ है और आपसी संघर्ष के कारण घायल हुआ है और इस बाघ को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के बाद वन केंद्र के लिए भेज दिया गया है|