कुमार दुष्यंत/हरिद्वार
हरिद्वार में आज फिर एक जमाती ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को सड़कों पर दौडा दिया।गुरुकुल में क्वारंटाईन में रखा गया यह युवा जमाती आज क्वारंटाईन सैंटर के पिछले गेट पर लगे ताले को तोडकर फरार हो गया।जमाती ने इससे पूर्व ज्वालापुर में अपनी मां को फोन कर वहां बुलाया और फिर दोनों वहां से फरार हो गए।जिससे वहां हड़कंप मच गया।पुलिस ने तत्काल आसपास सभी नाकों पर जमाती के फरार होने की सूचना प्रसारित कराई।जिसके बाद इस जमाती को मां सहित हरिद्वार के शंकर आश्रम तिराहे पर एक बंद पडी मार्वल की दुकान से पुलिस ने पकड लिया।जमाती संगमरमर की सिल्लियों के बीच छिपा हुआ था।
यह जमाती 27 मार्च को दिल्ली जमात से ज्वालापुर लौटा था।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम जब इसे क्वारंटाईन करने के लिए पहुंची तो यह फरार हो गया था।जिसके बाद इसपर व इसे भगाने में सहयोग करने के आरोप में इसकी मां पर भी 307 में मुकदमा दर्ज किया गया था।10 अप्रैल को हत्थे चढने पर पुलिस, प्रशासन ने इसे गुरुकुल सैंटर में क्वारंटाईन करा दिया था।जहां से आज यह सुरक्षा व स्वास्थ्य कर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा।सीओ अभयसिंह ने बताया की अभी जांच की जा रही है कि क्या इसे क्वारंटाईन सैंटर से भगाने में इसकी मां की भी कोई भूमिका रही है या नहीं।इसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किये जाएंगे।
ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व लक्सर से मेला चिकित्सालय भेजा गया एक जमाती भी एंबुलेंस से उतरकर भाग गया था।