डीएफओ के खिलाफ पत्रकारों ने की कार्रवाई की मांग। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन। खबर से बौखला कर डीएफओ ने पत्रकार को दी है जेल भेजने की धमकी।
नरेंद्रनगर वन प्रभाग के डीएफओ के द्वारा एक पत्रकार को जेल भेजने की धमकी देने के बाद ऋषिकेश के पत्रकार गुस्से में हैं। पत्रकारों ने धमकी को प्रेस की आजादी पर प्राहर करना बताया है।
मामले में पत्रकारों ने जहां पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत को इसकी शिकायत की थी। वहीं अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को भी ज्ञापन सौंपकर पत्रकारों ने डीएफओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मुनिकीरेती क्षेत्र में एक होटल के मालिक के द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से पुश्ता बनाया जा रहा था। जिसके खिलाफ एक पत्रकार ने समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद डीएफओ ने बौखला कर पत्रकार को जेल भेजने की धमकी सार्वजनिक रूप से दे दी। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।