हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष व हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड पर उत्तराखंड मे भी हिंदूवादी संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इन्होने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या लोकतंत्र की हत्या है वह प्रखर वक्ता और हिंदू नेता थे जोकि विगत वर्षों से हिंदू हित में कार्य कर रहे थे उनके हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
आतंकवाद विरोधी संगठन प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड व प्रभारी उत्तर प्रदेश हिमांशु मल्होत्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अमन राजपूत ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि उनकी हत्या की साजिश के पीछे आई एस आई और al-hind ब्रिगेड जैसे संगठनों के नाम आ रहे हैं।
उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की है कि उनके हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पूरा खुलासा किया जाए जो अब तक की जांच में सामने आ रहा है वह विचारणीय प्रश्न है।
संगठन ने सवाल उठाया कि क्या आतंक के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि राजधानी क्षेत्र में खुलेआम हत्या कर दी जाती है !
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमन राजपूत ने कहा है कि जल्द ही आतंकवाद विरोधी संगठन की उत्तराखंड उत्तर प्रदेश संयुक्त टीम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मिलेगी और उनके हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग व कमलेश तिवारी के परिजनों को सुरक्षा मुहैया करने बात कही है।
संगठन ने लखनऊ जाते वक्त यह बयान जारी किया है। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु मल्होत्रा, उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अमन राजपूत, उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री जयवर्धन ठाकुर, लखनऊ मंडल अध्यक्ष रत्नेश , अलीगढ़ जिला अध्यक्ष विवेक मित्तल आदि लोग मौजूद थे।