पौड़ी। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तराखंड गढ़वाल मंडल के जनरल ओबीसी एम्पलाएज एसोसिएशन जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने अपील जारी करते हुए उत्तराखंड के कोषागारों के खुले रहने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि इसी गलती का खामियाजा इटली व चाईना को भुगतना पड़ा है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि यहां भी सभी कोषागारों व उनसे जुड़े कर्मचारियों को भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह देना चाहिए।
सीताराम पोखरियाल ने कहा है कि उत्तराखंड में कई कोषागार खुले हैं, जिस कारण कर्मचारियों को बिल बनाने ऑफिस जाना पड़ रहा है। ये स्थिति बहुत ही लापरवाहीपूर्ण है। इसलिए तत्काल कोषागर को बंद करवाया जाना चाहिए। कोषागार में बजट सरेंडर करने की लास्ट डेट 31 मार्च है। ऐसे में कर्मचारी घर रहें कि ऑफिस जाएं, सभी विभागों में ऐसा असमंजस बना हुआ है।
जिस तरह इटली व चाइना ने यह गलती की थी, उसी तरह कोषागार में होने जा रही है। उन्होंने इस संबंध में सभी साथियों से अनुरोध किया है कि जान है तो जहान है। आप किसी के दबाव में न आएं। प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है और भारत देश में इस समय कोरोना का स्टेज 2 बताया जा रहा है। ऐसे में थोड़ी सी चूक से यह तीसरी स्टेज में बहुत जल्दी फैल सकता है। और आपकी थोड़ा सी चूक आपके जीवन का रास्ता बंदल सकती है। इसलिए किसी भी स्थिति में अपने इस अनमोल जीवन के साथ खिलवाड़ मत करें।
सीताराम पोखरियाल कहते हैं ,”यदि कोई अधिकारी जबरदस्ती से आपको कार्यालय बुलाते हैं तो सूचना से अवगत कराएं। वह आगे कहते हैैं कि “वैश्विक संकट की ऐसी घड़ी में सर्व समाज की चिंता भी करनी चाहिए लेेकिन इसके लिए सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों को भी मास्क और सैनिटाइजर जैसी बचाव की सुविधाएं दी जाएं ।”