वन एवं पर्यावरण मन्त्री की विधानसभा में उड़ रही पर्यावरण की धज्जियां
प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की सांठ गांठ से वन्य जीव को भारी नुकसान
अनुज नेगी
कोटद्वार। वन एवं पर्यावरण मन्त्री हरक सिंह रावत की विधानसभा कोटद्वार में केमिकल फैक्ट्रियों के धुएं से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की सांठगांठ से वायुमण्डल को दिनों दिनों दूषित किया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को साँस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद पौड़ी के कोटद्वार स्थिति जशोधरपुर सिडकुल स्थितफर्निश प्लांटों से निकलता धुंवा ने लोगो का जीना दुश्वार कर दिया है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से दर्जनों बार इसकी शिकायत कर दी है, मगर सरकार व प्रशासन के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगती। वही प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की सांठगांठ से फैक्ट्री मालिक खुल कर नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। वही ग्रामीणों का कहना है। अगर जल्द ही धुंवे वाली फैक्ट्रियों को बंद नही किया गया तो ग्रामीण दमा, टीवी, श्वास जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जायेंगे और आने वाली पीढ़ी विकलांग पैदा होगी। वही ग्रामीणों किसानों का कहना है हमारे खेत फसलें बंजर हो रही है, जिससे हम भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं।