कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा में कोतवाल ने गांधीगिरी दिखाते हुए बिना मास्क के राहगीरों को मास्क पहनाए। आम लोगों ने पहल की सराहना की है ।
ऊधम सिंह नगर नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस के एस.आई.राजेंद्र प्रसाद ने अपनी टीम के साथ आज सुबह शहर के महाराणा प्रताप चौक पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान बगैर मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों को एस.आई.ने माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को मास्क भी भेंट कर पहनाए।
देखिए वीडियो
एस.आई.ने बिना मास्क के घूमने वालों को कोरोना वायरस के खतरनाक प्रभाव के बारे में जानकारी दी । उन्होंने आम लोगों को बिना मतलब के बाजार में नहीं घूमने और बाजार जाते समय मास्क जरूर लगाने की सलाह दी। एस.आई.राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन हम सब की भी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं की सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहें । एस.आई.ने कहा कि सरकार की अपील के बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं दिखाई दे रही थी, इसलिए हमारी टीम द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया, तांकि अगली बार जब वो बाजार में आए तो मास्क जरूर पहन कर आए । उन्होंने बेवजह घूमने वालों को भी चेतावनी दी है कि आगे से अगर ऐसे घूमते दिखाई दिए तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जब आम लोगों को पुलिस की गांधीगिरी की जानकारी मिली तो लोगों ने इस पहल की जमकर प्रशंसा करते हुए, सोशल मीडिया पर शेयर किया।