दिनेशपुर शासन द्वारा प्रदेश में लगाए गए कोविड कर्फ्यू का असर रुद्रपुर शहर में देखने को मिल रहा हैं ।
जारी आदेश के अनुसार, सभी लोग कोविड कर्फ्यू का पालन करते दिख रहे हैं। वहीं शहर के मुख्य चौराहों पर भी पुलिस बल तैनात है।लोगों में भी कोविड को लेकर जागरूकता दिखी।
बता दें, शासन द्वारा 11 मई से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश दिया गया था, जिसके बाद से प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लगाया गया हैं । जिसको लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है और चौराहों पर तैनात हैं ।
सड़कों से गुजरने वाले हर व्यक्ति की चैकिंग भी की जा रही है। वहीं लोगों में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जागरुकता दिख रही है और लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।