गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपनी फेसबुक वाल पर इस तरह बिना नाम लिए साधा निशाना:-
”धारचूला के माननीय विधायक श्री हरीश धामी के द्वारा दिये गए बयान पर जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पलटवार किया है वह पार्टी के हित में अच्छी परंपरा नही है प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को धामी के बयान पर टेलीफोन से वार्ता भी की जा सकती थी कोई गतलफहमी अगर धामी जी को थी तो उनको समझाया भी जा सकता था ऐसा न करके वरिष्ठ नेताओं ने पलटवार किया वो वास्तविक रूप में पार्टी के हित में नही कहा जा सकता है में खुद नही समझ पा रहा हूं 11 कि संख्या रहने के बाद अब प्रदेश संगठन के बड़े नेता क्या चाह रहे है ये सोच से परे है वर्तमान समय में सारे लोगों को संगठित होकर वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतिओं पर प्रहार करने की आवश्यकता है प्रदेश कांग्रेस का इतिहास ये साबित करता है जब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी उस सरकार को लाने में हरीश रावत जी का सबसे अधिक योगदान रहा है आज भी आम जनता ये कह रही है की बिना हरीश रावत के सहयोग के कांग्रेस का सत्ता में आना संभव नही हो पायेगा सभी को पार्टी हित में सोच कर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ को त्याग कर सरकार लाने के लिए एकजुट होना नितान्त आवश्यक है इसकी जिमेदारी संगठन को चलाने वाले वरिष्ठ नेताओं को लेनी चाहिए।”
गोविंद सिंह कुँजवाल
विधायक जागेश्वर