कुलदीप एस राणा
ऋषिकेश स्थित विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला पुल अब आम यात्रियों के लिये बन्द किया जा रहा है ऐसा पुल की आयु, क्षमता , व अनियंत्रित आवागमन के कारण पुल के कमजोर हो जाने के कारण किया जा रहा है मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग द्वारा शासन को पुल की वस्तुस्थिति से अवगत करातें अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को भेजी अपनी आख्या में लिखा है कि वर्ष 1923 में निर्मित लक्ष्मण झूला सेतु में वर्तमान समय मे तत्समय के सापेक्ष अप्रत्याशित यातायात वृद्धि के कारण सेतु की स्थिति काफी जीर्ण शीर्ण हो गयी है एवं अत्यधिक तनाव के कारण सेतु के टावर एक ओर झुके हुए प्रतित हो रहे है। यातायात घनत्व अधिक होने के कारण भविष्य में सेतु के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। जिससे जन हानि की बड़ी संभावना है।
लक्ष्मण झूला सेतु को लेकर डिजायन ट्रैक स्ट्रक्चरल कन्सल्टेंट के ऑब्जरवेशन में में जांच कर रिपोर्ट भी शासन को प्रस्तुत की गई है जिसके उपरांत जुलाई 12, शुक्रवार सुबह अपर मुख्यसचिव ओम प्रकाश द्वारा लक्ष्मण झूला सेतु की स्थिति को देखत हुए सुरक्षा के मध्यनजर यात्रियों की आवाजाही को बन्द कर दिए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया जारी किया।