देहरादून, जुलाई 2025 — उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के शिक्षाविद और समाजसेवी एडवोकेट ललित मोहन जोशी को ‘देवभूमि कीर्ति सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को निःशुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने और नशा उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए दिया गया।
यह सम्मान उन्हें भागीरथी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट तथा मैठाणी म्यूजिक क्लासेज द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में प्रदान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि देहरादून नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल थे, जबकि गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पद्मश्री प्रीतम भारतवाण विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे।
ललित जोशी, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन हैं और सुपर-300 मिशन एजुकेशन स्कीम के अंतर्गत हर वर्ष प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर निःशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं। साथ ही वह पिछले 15 वर्षों से प्रदेशभर के स्कूलों में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते आ रहे हैं।
अन्य सम्मानित व्यक्तित्व:
- आरजे काव्य (ओहो रेडियो): पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में योगदान
- कमेश्वर प्रसाद नौटियाल: समाजसेवा
- विजय भट्ट (मांगल डॉट कॉम): डिजिटल मीडिया और तकनीकी योगदान
- मुकेश सती, अक्षय पुरोहित, अन्नू धीमान (यू.के. फिल्म्स): उत्तराखंडी फिल्म उद्योग में योगदान
महापौर ने कही प्रेरणादायक बात:
महापौर सौरभ थपलियाल ने सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा, “देवभूमि में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें पहचान और मंच देने की। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा लाते हैं।”
कार्यक्रम में लोकसंगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। गढ़ संस्कृति की इस संगीतमय संध्या में मीना राणा, संगीता ढौडियाल समेत कई लोकगायक-गायिकाओं की उपस्थिति ने आयोजन को यादगार बना दिया।
समारोह में जागर सम्राट डॉ. आचार्य आशीष सेमवाल, रघुवीर बिष्ट, नेहा जोशी, नीरज पंत सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
‘देवभूमि कीर्ति सम्मान’ उत्तराखंड की प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उभरा है।