आज दिनांक 7 सितंबर 2021 को गढ़वाल मंडल कुमाऊँ मंडल विकास निगम कर्मचारी महासंघ द्वारा पिछले 26 तारीख से चले आ रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत जिला देहरादून की सभी इकाइयों में प्रातः 11:00 से 1:00 तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें आंदोलन की रूपरेखा के अनुसार एक पौधा धरती मां के नाम लगाकर कर्मचारियों अपने अपने विचार रखते हुए सरकार पर निगमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मांगों का जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु अपना 13 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ।
धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने ने कहा कि यदि सरकार महासंघ के मानचित्र पर शीघ्र अति शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं करता है तो कर्मचारी आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी ।
आज के प्रस्तावित 2 घंटे के कार्य बहिष्कार में जिला देहरादून की सभी यूनिटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । 2 घंटे के कार्य बहिष्कार में देहरादून जिले की निम्मी यूनिटी सम्मिलित रहे गढ़वाल मंडल विकास निगम मुख्यालय 74/1राजपुर रोड देहरादून, होटल द्रोणा ,ईपीएफ कार्यालय ,हिमानी गैस सर्विस ,गढ़ी कैंट गैस सर्विस ,पर्यटक आवास गृह डाकपत्थर ,पर्यटक आवास गृह आसन बैराज ,डोईवाला गैस एजेंसी, रानीपोखरी गैस ,एजेंसी होटल गढ़वाल टेरेस मसूरी, मसूरी दर्शन, मसूरी गैस सर्विस ,यात्रा कार्यालय ऋषिकेश ,पर्यटक आवास गृह भारत भूमि ऋषिकेश ।