मौसम अपडेट : इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी। जानिए अगले 5 दिनों का मौसम का हाल

पहाड़ों में मौसम लगातार बदलता रहता है,जिसका पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया जाता है। उत्तराखंड मौसम विभाग कुछ दिनों में हल्की बरसात की संभावना जताई हैं।

18 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना तथा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने अनुमान बताया है। 3500 मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कही कही बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी भी हो सकती है।

19 अक्टूबर को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। जिसमें 3500 मीटर और अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

20 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से बहुत हल्की बरसात और 3500 मीटर और अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। वहीं मौसम विभाग ने 21 एवं 22 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!