उत्तराखंड में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार ने 11 मई से 18 मई तक पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ कोविड कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया है।
आगामी सोमवार को दोपहर एक बजे तक आवश्यक चीजों की दुकानें जैसे-फल, सब्जी, दूध, मांस, मछली और अन्य दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि शराब की दुकानें व बार नहीं खुल पाएंगे।
इसके अलावा अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं में 50% अनुमति के लिए भी कारण बताना पड़ेगा। 13 मई को केवल 01 बजे तक ही राशन की दुकानें खुलेंगी।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि, प्रदेशवासियों की रक्षा के लिए उत्तराखंड सरकार ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।