रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार।
कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे देश भर में पड़ रहा है। जिससे कई लोगों का व्यापार बंदी की कगार पर आ गया है। वहीं आय न होने से कई ट्रेनों का संचालन भी रद्द किया गया है।
कोरोना महामारी की वजह से यात्रियों के न आने से रेलवे को भारी घाटा हो रहा था, इसलिए तकरीबन 6 जोड़ी अप-डाउन ट्रेनों की रद्द की गई। यह सभी ट्रेनें 9 मई से अगले आदेशों तक रद्द रहेंगी।
यह ट्रेनें हुई रद्द
- नई दिल्ली -देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 9 मई से होगी रद्द।
- दिल्ली-देहरादून-शताब्दी एक्सप्रेस 10 मई से रद्द।
- देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 9 मई से रद्द।
- कोटा-देहरादून स्पेशल 10 मई से रद्द।
- देहरादून-कोटा स्पेशल 9 मई से रद्द।
- दिल्ली-देहरादून स्पेशल 9 मई से रद्द।
- देहरादून-दिल्ली स्पेशल 10 मई से रद्द।
- दिल्ली-कोटद्वार- दिल्ली सिद्धबली एक्सप्रेस 9 मई से रद्द।
- योग नगरी ऋषिकेश जम्मू तवी स्पेशल 10 मई से रद्द।
- जम्मू तवी योग नगरी ऋषिकेश 9 मई रद्द।
- ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 10 मई से होगी रद्द।
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश स्पेशल 9 मई से रद्द।