स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में आज हरिद्वार के मैक्स कॉरपोरेट सर्विस ने याचिका दायर कर कुंभ मेले के दौरान कोरोना की नकली टैस्टिंग के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर.को चुनौती दी है ।
याचिका में कहा गया है कि, हरिद्वार के सी.एम.ओ.ने एफ.आई.आर.दर्ज करके आरोप लगाया कि कुंभ मेले में रैपिड एंटीजन टैस्ट के दौरान किसी तरह का फ्रॉड किया गया है । याचिका में जल्द सुनवाई की उम्मीद जताई जा रही है ।
मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के अधिवक्ता डॉ.कार्तिकेय हरि गुप्ता ने बताया कि उन्होंने न्यायालय से कहा कि उनके क्लाइंट(मुवक्किल)ने राष्ट्र स्तर पर लैबरेटरी से अनुबंध किया है । आरोप लगाया कि एफ.आई.आर.में दर्ज संबंधित चार्ज उनके खिलाफ बनते ही नहीं हैं । कहा है कि नलवा लैबोरेटरीज और डॉ.लाल चंदानी लैब्स लिमिटेड दोनों ही आई.सी.एम.आर.से मान्यता प्राप्त हैं और मैक्स कॉरपोरेट सर्विस तो केवल सेवा दाता कंपनी है ।
याची ने न्यायालय से कहा है कि, मैक्स का इस फर्जीवाड़े से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि वो भी चाहते हैं कि इस घोटाले का खुलासा हो । अधिवक्ता कार्तिकेय ने कहा कि उनकी कंपनी इस मसले में दोनों लैबों को केवल सुविधा प्रदान करने वाली है । सभी सैम्पल एकत्रित और अन्य डाटा एंट्री तो सरकार के सक्षम अधिकारियों की देखरेख में हुई थी ।
याचिकाकर्ता ने न्यायालय से कहा है कि, उन्हें सरकार की किसी भी दुर्भावना से सुरक्षा दे । इसके लिए उनके क्लाइंट ने सरकार की जांच में हर संभव मदद करने की बात कही है ।