ब्रेकिंग ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष के एक छात्र को कोतवाली पुलिस ने फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर किया है। इस छात्र के खिलाफ क्षेत्र के अधिवक्ता ने बीते मंगलवार को पुलिस हेल्पलाइन में फेसबुक के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी।
मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की एक छात्र ने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की। जिसे लेकर कई लोगों ने तीखी आपत्ति जताते हुए फेसबुक में ही जवाब दिया। इस मामले में शंख उद्घोष फाउंडेशन के सचिव अधिवक्ता राज किशोर जोशी ने पुलिस मुख्यालय में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में अधिवक्ता ने कहा कि धर्म विशेष के इस चिकित्सक ने देवी देवताओं की फोटो फेसबुक में पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। जिससे संप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की पूरी आशंका है और समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में बुधवार को ऋषिकेश निवासी रवि कुमार जैन ने भी एमबीबीएस के छात्र आदिल अहमद के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आरोपित एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष का छात्र है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है जांच में पता चला है कि इस चिकित्सक का एम्स में ही मानसिक चिकित्सक से इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जिसके संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या 185/2020, धारा 153(A), 295(A) व 67 आईटी एक्ट में पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारंभ की गई।