इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली
नगर पंचायत सतपुली के व्यापार मंडल के द्वारा आज उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार और थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पेंथवाल को सतपुली बाजार को पूर्ण रूप से बंद किए जाने को ज्ञापन सौंपा l
व्यापार मंडल सतपुली के अध्यक्ष जयदीप नेगी ने कहा कि व्यापारियों के हित ओर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए व्यापार मंडल सतपुली के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, सतपुली बाजार 10 मई से 15 मई तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा तथा इस दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे l इसलिए उन्होंने जनता से अपील की है कि, कोरोना को देखते हुए यह निर्णय लिया है जिसका पालन सभी व्यापारियों को करना है l
सामाजिक कार्यकर्ता जगदम्बा डंगवाल ने कहा कि, सतपुली पांच विकास खंडों का केंद्र है और इस समय यहां पर पॉजिटिव केस लगातार आ रहे हैं जो घातक हो सकता है इसलिए सतपुली में पूर्ण लॉकडाउन होना चाहिए l
ज्ञापन सौंपेंगे वालों में जयदीप नेगी व्यापार मंडल अध्यक्ष, धीरेन्द्र नेगी महामंत्री, जगदम्बा डंगवाल ,डब्बाल सिंह मियां, मनीष खुगशाल, पुष्पेंद्र राणा मौजूद रहे l