देहरादून। मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के क्वारंटीन होने के बाद अराजक तत्वों द्वारा मंत्री धन सिंह को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के प्रचारित किए जाने वाली खबर गलत निकली। इसका बकायदा मंत्री धन सिंह रावत ने खंडन किया है।
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है कि मुझे सूचना प्राप्त हुई कि असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाया जा रहा है, जो कि बिल्कुल गलत है और निंदनीय भी है। मैं ऐसे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और ऐसे लोगों के खिलाफ मेरे द्वारा पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आप सभी लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन दौर में समय-समय पर हमसे संपर्क कर रहे हैं, ताकि हमारा प्रदेश इस वैश्विक महामारी से जल्द से जल्द ठीक हो सके। मैं सभी सोशल मीडिया के मित्रों से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपया इस गलत खबर को सत्य न मानें।
संकट के समय में राज्यमंत्री धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाया जाना प्रदेशहित में नहीं माना जा रहा है। प्रदेश के राजनीतिक विश्लेषक भी इस हरकत को किसी असामाजिक तत्वों की साजिश बता रहे हैं।
वहीं इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत स्वयं ही क्वारंटीन हुए हंै। बावजूद इसके वे फोन और अन्य संचार माध्यमों से आवश्यक काम-काज निपटाते रहेंगे। उन्होंने इस कृत्य को निंदनीय बताया।