पुरोला
जनता के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज पुरोला विधायक राजकुमार ने जनता की समस्या सुनी ।
मोरी तहसील के अंतर्गत मुख्यालय से लगभग 85 कि०मी० दूरदराज क्षेत्र फिताड़ी गावँ में पुरोला विधायक ने विशु मेले के दौरान लगाया बहु उद्देश्य शिवीर।
शिविर में लगभग सभी विभागों के किये गए कार्यो की कार्य शैली में ग्रामीणों से समस्या सुनी और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान भी किया ।
सबसे पहले विधायक के द्वारा शिक्षा की समस्याओं पर चर्चा की गई, जहां ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाया कि, फिताडी जूनियर हाईस्कूल 2012 में स्वीकृत हो गया था| लेकिन अभी तक स्कूल का भवन नहीं बना है| जबकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए ग्रामीण अपनी जमीन देने को मंजूर है लेकिन संबंधित विभाग इसमें कोई कार्य नहीं कर रहा है ।
वही विद्यायक के द्वारा फिताड़ी प्राथमिक विद्यालय की रिपेयरिंग के लिए जिला योजना से पाँच लाख स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया और हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए भूमि चयन को उपजिलाधिकारी पुरोला को निर्देश दिये।
जू0हाई स्कूल फिताड़ी में वर्तमान में एक ही शिक्षक है, जबकि यहां 70 से 80 छात्र छात्राएं अध्यनरत है।विधायक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जल्द शिक्षक की कमी पूरी करने के निर्देश दिए ।
सिरगा गांव के ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि जू0हाई स्कूल सिरगा में 2009 से कोई भी अध्यापक नहीं है सिर्फ एक बेसिक अध्यापक के भरोसे जूनियर और बेसिक स्कूल चल रहा है ।
विधायक के द्वरा कृषि विभाग के अधिकारियों को अनुसूचित जाति के लोगों को कृषि से संबंधित योजनाओं के लाभ से वंचित रखने पर खूब लताड़ा और आगे से ऐसा करने पर विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने कृषि विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि, यहां पर तीन कलस्टर बनाए गए है, जो कि केवल कागजों में बने है।
ग्रामीणों की मांग पर विधायक राजकुमार ने फिताडी जूनियर हाईस्कूल जर्जर भवन मरम्मत के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
जनता दरबार में रेक्चा,फिताडी,लिवाडी,राला,कासला के ग्रामीणों की जखोल-लिवाडी सडक पर बार बार मलवा आने से आवाजाही बंद होने का मुद्दा उठाया तथा बरसात शुरू होने से पहले वाप्कोस कंपनी से सड़क मरम्मत,खेडा घाटी में निर्माणाधीन गाडर पुल निर्माण में तेजी लाने मांग की| जिस पर विधायक ने संबंधित कंपनी को जमकर लताड़ लगाई और ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये।
विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संपूर्ण प्रखंड में 1871 आवासों के आवंटन में देरी व लापरवाही को लेकर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये।
क्षेत्र के भेड़ पालकों की कृत्रिम गर्भाधान की मांग पर शीप बोर्ड देहरादून से आये चिकित्सकों ने बताया कि, अभी तक 1054 भेड़ो का कृत्रिम गर्भाधान कराया गया है व एक भेड पालक को केवल दो सौ भेड़ों का ही कृत्रिम गर्भाधान कराने का मानक है।
ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों व एएनएम सैंटरों के महीनों से ताला लटके होने की शिकायत की| साथ ही गोविंद पशु विहार की कार्य योजना के अनुसार 50 हजार देवदार पेड़ लगाने घेरवाड योजना को लागू करने सहित छह महीने से बंद सिरगा प्रावि स्कूल में अध्यापक भेजने की मांग की।
जनता दरबार में उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के अलावा पार्क उपनिदेशक कोमल सिंह,पूर्व उप प्रमुख शिव सिंह राणा,प्रहलाद सिंह,उमराल रावत,भादर सिंह,बीएल शाह,वाप्कोश ईई एसके कुकरेती समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चुनावी रैली की भांति शिविर में भी कोविड के नियमों का पालन नहीं किया गया।