नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
वैश्विक माहमारी कोरोना की संवेदनशीलता को देखते हुए उप जिलाधिकारी पुरोला मनीष कुमार द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ छापेमारी में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मोरी के गोरियाना, भंकवाड़, ठडियार, कुकरेडा व मोरा से 13 जमातियों की पहचान की गई, जिन्हें ऐहतियातन कोरंटाइन किए लिए शुक्रवार देर रात को ही उत्तरकाशी भेज दिया गया है।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर उप जिलाधिकारी, पुलिस व स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर भंकवाड़, गोरियाना, कुकरेडा, ठडियार, मोरा पहुंचे उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर गोरियाना से 7, भंकवाड़ से 3, ठडियार 1, कुकरेडा से 1 व मोरा से 1 कुल 13 जमातियों की पहचान की गई है। हालांकि उक्त सभी जमाती 18 मार्च हिमाचल के कांगड़ा से जमात में शामिल होने के बाद अपने घरों को पहुंच गए थे। जिनको की एहतियातन सभी जमातियों को जिला चिकित्सालय में कोरंटाइन के लिए भेज दिया गया है।
दूसरी ओर उपजिलाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बाहर से आने वाले सभी वाहनों को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही बाहर से आने वालों पर नजर रखने के लिए पुरोला, मोरी, बैरियरों पर विशेष चौकसी बरतने के लिए टीमें गठित कर दी गयी है।