माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला ने फीस जमा न करने पर रोके बच्चों के रिपोर्ट कार्ड

0
1
Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi, uttarakhand news hindi, uttarakhand hindi news, latest uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार,

नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश राघव ने बताया कि,माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला देहरादून के द्वारा फीस जमा न करने पर बच्चों के रिपोर्ट कार्ड रोके गये है। राघव ने बताया कि,  स्कूल के द्वारा वार्षिक पी टी एम का आयोजन किया गया था|  जिसमें जब अभिभावक पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को बच्चों के रिपोर्ट कार्ड देने से मना कर दिया और कहने लगे आपकी फीस जमा नहीं है|  इसलिए आपको बच्चे के रिपोर्ट कार्ड नहीं मिलेंगे| 

 इसके लिए आप स्कूल की प्रिंसिपल से बात करें|  बच्चों के रिपोर्ट कार्ड उनके ऑफिस में है । तब सभी अभिभावक उनके ऑफिस में गये तो प्रिंसिपल ने रिपोर्ट कार्ड देने से मना किया और कहा पहले आप फीस जमा करें|  उसके बाद ही आपको बच्चों के रिपोर्ट कार्ड मिलेगे, तो भी सभी अभिभावकों ने  एकजुट होकर  हंगामा कर दिया| 

 यह हंगामा लगभग तीन घंटे तक चलता रहा ,बड़ी मशक्कत के बाद में स्कूल की प्रिंसिपल ने स्कूल प्रबंधक से फोन पर बातचीत कर अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड  दिये ।

योगेश राघव ने बताया कि, हद तो तब हो गई, जब बड़ी मशक्कत के बाद मेरे बेटे का रिपोर्ट कार्ड मुझे दिया गया तो मैं आश्चर्यचकित रह गया| रिपोर्ट कार्ड में मेरे बेटे की जन्म तिथि 01/01/1000 लिखी हुई थी उसके बाद मैने इसकी शिकायत स्कूल की प्रिंसिपल से की, उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार की। 

नाराज़गी व्यक्त करने वाले अभिभावकों मे सुनील नेगी,नरेंद्र सजवाण, प्रवेश कश्यप,  मनदीप सैनी, मोनू सैनी, सुनील वडोनी, साहब सिंह बिष्ट, प्रवीन मलिक, सम्भू प्रसाद, नवनीत कौर, प्रमिला बिष्ट, सविता चौहान, रेखा, पूनम संगीता, कविता, दीपक रावत , राजेश तोपवाल, आदि अभिभावक शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here