उत्तराखंड में लंबे समय से मूल निवास और भू कानून की मांग तेजी पर चल रही है।
लगातार उत्तराखंड में अलग-अलग मंचों से भू कानून और मूल निवास की मांग उठाई जा रही है। मूल निवास और भू कानून की मांग को लेकर कई रैलियां भी आयोजित की जा चुकी हैं।
पहले गैरसैण फिर ऋषिकेश और फिर देहरादून में अब तक रैलियां हो चुकी हैं, साथ ही आगे हरिद्वार और अन्य जगहों पर भी रैलियां होनी है।
अब इन मांगो के दबाव के चलते सरकार भी दबाव में आकर कार्यवाही शुरू कर चुकी हैं।
लेकिन अब राष्ट्रीयता बचाओ मंच व सर्वसमाज मूलनिवास और भू कानून के विरोध में उतर चुका हैं। राष्ट्रीयता बचाओ मंच व सर्वसमाज ने 4 नवंबर को मूलनिवास और भू कानून के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन किया हैं।
पर्वतजन के संपर्क करने पर राष्ट्रीयता बचाओ मंच व सर्वसमाज के अध्यक्ष लाल सिंह गुर्जर ने बताया कि, हम 4 नवंबर को मूलवास और भू कानून के विरोध में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च का आयोजन करेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग जब बाहर जमीन खरीद सकते हैं तो आखिर बाहर के उत्तराखंड में क्यों नहीं!
उन्होंने उत्तराखंड में उठ रही इस मांग को गलत बताते हुए इस तरह के नियम न बने इसके लिए आंदोलन करने की बात कहीं।