इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
यूँ तो सभी जनप्रतिनिधियों ने जन विकास नही पहले स्वयं विकास को ही देखा है, जनप्रतिनिधि अपनी कमीशन सेट करने के लिए अपने खास लोगो को ही ठेके देती है ।
आज हम आपको जो मामला दिखा रहे हैं वो नगर पंचायत सतपुली का है। यहाँ पर नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा भाजपा से ही है और उनके स्वयं विकास की पोल को खोलने वाले भी भाजपा के युवा नेता जगदम्बा डंगवाल है ।
जगदम्बा डंगवाल ने बताया कि, नगर पंचायत द्वारा 3 बोर्ड लागये गए है । ये बोर्ड उत्तर प्रदेश की फर्म ने लगाए हैं तो क्या उत्तराखंड में कोई ऐसी फर्म नही है जो बोर्ड लगाती हो, इन बोर्डों के लिए केवल तीन ही कोटेशन आई वो भी उत्तर प्रदेश से , जबकि इनके टेंडर उत्तराखंड के अखबारों में छपे थे, तो उत्तराखंड से पहले उत्तर प्रदेश वालों को कैसे पता चला , यही नहीं नगर पंचायत हर बड़े छोटे समान को उत्तर प्रदेश से ही क्यो मंगा रही है जबकि ऐसा कोई भी समान नही है जो उत्तराखंड में नही मिलता हो ।
अब बात बोर्डो की जब हमारे द्वारा तीनो बोर्डो की कोटेशन वाले से फोन पर बात की गई तो दो से बात हुई । उनका कहना था कि, सातपुली नगर पंचायत के बोर्ड उनके द्वारा लगाए गए हैं, जबकि जिसकी कोटेशन पास हुई उसका फोन बन्द था।
यानी की तीनों कोटेशन एक ही व्यक्ति ने दी थी, और बोर्डो की क्वालिटी व कीमत उतनी नही है जितना कि दर्शाया गया है ।
भाजपा नेता जगदम्बा डंगवाल ने कहा कि, प्रशासन सातपुली नगर पंचायत के द्वारा किये गए सभी कार्यों की जांच करे और यदि जांच नही होती तो वे इसके लिए बड़ा जनांदोलन करेंगे ।
यही नही नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा ने अपने घर के आगे नेशनल हाईवे पर नगर पंचायत ने टाइल्स बिछा दी है और यही नहीं इन्ही के घर आगे लोक निर्माण विभाग की सड़क जो कि उनके बंगले में जाती है वहा भी नगर पंचायत ने टाइल्स बिछा दी ।
आखिर क्यों न हो सत्ता जो है कल मिले न मिले । क्यों न अपनी सारी व्यवस्थाये चाक चौबन्द की जाये ।
याने कि आम जनता CC मार्ग पक्की नाली के लिए इंतजार करती रह गई और अध्यक्षा जी ने अपने घर को पहले विकसित कर दिया ।