रिपोर्ट(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के बड़ा बाजार की एक दुकान में आग लग गई । व्यस्त बाजार की बन्द दुकान में आग का धुआं आने से सतर्क लोगों ने फायर सर्विस को बुलाया और मिलकर आग पर काबू पाया । लकड़ी की पुरानी बाजार में लगी आग विकराल रूप ले सकती थी ।
नैनीताल की मल्लीताल बाजार में शुक्रवार दोपहर को शिवा रेस्टोरेंट के सामने एक खिलौनों की दुकान से राहगीरों ने धुआं आते देखा । तत्काल इसकी जानकारी व्यापारियों तक पहुंची और दमकल विभाग को सूचित किया गया ।
दमकल विभाग के आने से पहले स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने बन्द दुकान का शटर तोड़ा और आग बुझाने की तलाश की । आग दुकान के अंदर के कमरे में लगी थी । आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
पहले तो व्यापारियों ने खुद फायर एक्सटेंगयुशर से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेज होने और फायर के जवानों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया ।
दुकान में लगी आग, अगल बगल की दुकानों और ऊपर के दूसरे घरों में भी भारी नुकसान कर सकती थी । खिलौने की दुकान चलाने वाले शानू और आशु का कहना है कि, वो शटर बन्द करके नमाज़ पढ़ने गए थे और उन्हें आग लगने की खबर आई । बताया गया है कि दुकानदार ने इन्वर्टर के ऊपर रजाई गद्दे डाले थे जिससे आग फैल गई ।