प्रशासन ने कर्फ्यूग्रस्त वनभूलपुरा क्षेत्र में राशन और सब्जी बांटी।जरूरतमंदों की भीड़ पहुंची…

0
1

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के हल्द्वानी में हुए उपद्रव के बाद लगाए गए कर्फ्यू का असर पूरे क्षेत्र में वीरानी के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन ने लोगों को परेशानियों से उबारने के लिए राशन और सब्जी मुहैय्या कराई।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में गुरुवार को नगर निगम प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा अवैध मदरसे और नमाज वाली जगह को तोड़ा था। इस दौरान हुई हिंसा में उपद्रवियों ने नगर निगम की चार जे.सी.बी.मशीन, बोलेरो, मोटरसाइकिल सहित कई वाहन आग के हवाले कर दिए थे। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट सेवा रोक दी गई है। इस दंगे में पांच लोगों की मौत हुई है। इसके बाद से मलिक के बगीचे और उसके आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मलिक के बगीचे इलाके के आसपास लोग धीरे-धीरे पलायन करके जा रहे हैं। लोगों के घरों में ताले लगे हुए हैं। अपने घरों से लोग सामान लेकर जा रहे हैं लेकिन ये लोग कबतक अपने घरों से बाहर रहेंगे। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य हैं। आज सवेरे प्रशासन ने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र को 7 ज़ोन में बांटकर वहां मैजिस्टरेटों की देखरेख में राशन और सब्जी वितरित की तांकि कोई भी चूला बगैर जले न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here