हल्द्वानी के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों के लिए पैरामिलिट्री की टुकड़ियां पहुंचनी शुरू।
    माहौल सुधरने के आसार, देखिये वीडियो…

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के हल्द्वानी में पिछले दिनों हुई घटना के बाद हालातों की संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य की मांग पर केंद्र सरकार से भारी मात्रा में अर्ध सैनिक बल हल्द्वानी पहुँच गया है। पैरामिलिट्री की चार कंपनी अभी पहुंचने की संभावना है।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित वनभूलपूरा में बीती आठ फरवरी को अवैध मदरसा, मस्जिद और अतिक्रमण हटाने गई टीम और पुलिस वालों का भारी वीरोध हुआ था। उस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रहने वाले लोगों ने पथराव किया, पेट्रोल बम फैंके और अवैध असलहों से फायरिंग कर टीम और पुलिस वालों को पीटकर भाग दिया। ये घटना पूरे देश में जंगल की आग की तरह फैल गई। हालातों का जायज़ा लेने के लिए नौ फरवरी को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डी.जी.पी.अभिनव कुमार और फिर शाम को खुद मुख्यमंत्री पहुँच गए थे। हालातों के हल्के सुधारने के बाद शनिवार से कर्फ्यू में ढील दी गई और साथ ही इन सुरक्षित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा भी बहाल कर दी गई। आज राज्य सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने एक प्लाटून पैरामिलिट्री फोर्स भेज दी है। बताया जा रहा है कि चार अन्य कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भी कुछ समय के बाद हल्द्वानी पहुंच जाएगी। शसस्त्र सीमा बल के इन जवानों की ड्यूटी दंगा प्रभावित क्षेत्र वनभूलपूरा में लगाई जाएगी। कर्फ्यू के चलते दंगा प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल पूरी तरह से शांति बनी हुई है।

नोट :- खबर में विजुअल हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!