स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटक महिला दोस्त ही हत्या कर फरार हुए इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने बताया कि आरोपी ने आवेश में आकर घटना को अंजाम दे दिया, जिसे अब मेडिकल के बाद मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है ।
नैनीताल के भीड़ भाड़ वाले मल्लीताल क्षेत्र में गैलेक्सी होम स्टे नामक एक होटल इन दिनों चर्चा में है । यहां 14 अगस्त को दो कपल नोएडा से आकर रूम नंबर 306 और 307 में रुके थे । स्वतंत्रता दिवस को दोनों जोड़ों ने 307 में रह रही 30 वर्षीय दीक्षा का देर रात तक जन्मदिन मनाया ।
दीक्षा के साथ कबाड़ का काम करने वाला उसका मित्र ऋषभ तिवारी उर्फ इमरान भी आया था ,जबकि 306 में रुके उनके साथी स्वेता और अलमास भी उनके साथ आए थे । दीक्षा और इमरान एक साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे ।
16 अगस्त की सुबह जब 11 बजे तक 307 मे रुके दीक्षा और इमरान नहीं उठे तो स्वेता और अलमास ने कमरे को चैक किया । कमरे में दीक्षा की लाश देखकर दोनों डर गए, जबकी इमरान उन्हें वहां से नदारद मिला ।
उन्होंने पुलिस को तत्काल सूचना दी और पुलिस ने सी.सी.टी.वी.देखकर पता लगा लिया कि इमरान देर रात घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है । पुलिस ने तीन टीम बनाकर जाल बिछाया और 17 अगस्त की देररात इमरान को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया ।
इमरान ने पूछताछ में बताया की दीक्षा से दो महीने से छोटी छोटी बातों को लेकर उसकी अनबन चल रही थी । इमरान शराब नहीं पीता था लेकिन दीक्षा ने 15 अगस्त की रात भी शराब पीकर उसके साथ धक्का मुक्की की । जब उसने दीक्षा को धक्का मारा तो उसका सिर वहां रखे बैड से जा टकराया ।
दीक्षा इस वारदात से उग्र हो गई और फिर इमरान के साथ झगड़ने लगी, जिसपर आवेश में आकर उसने दीक्षा का गला दबा दिया । गला दबाने से दीक्षा की मौत हो गई । दीक्षा को मृत देखकर इमरान सारा सामान लेकर फरार हो गया ।
बताया गया है कि दीक्षा का तलाक का केस चल रहा है और उसकी 12 वर्षीय एक बेटी है । इमरान ने दीक्षा के साथ हिन्दू कॉलोनी में रहने के लिए अपना नाम ऋषभ तिवारी रखा था ।
नैनीताल कोतवाली में आज पुलिस जैसे ही इमरान को मेडिकल के लिए ले जा रही थी, तभी हिंदूवादी संगठन के कुछ सदस्यों ने आक्रोशित होकर उसपर हमला कर दिया ।
पुलिस ने इमरान के खिलाफ आई.पी.सी.की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । ए.एस.पी.क्राइम देवेंद्र पिंचा ने बताया कि पुलिस एक्ट में होटल के खिलाफ भी नियमानुसार काम नहीं करने के कारण कार्यवाही की जा रही है ।
इससे पहले रामनगर के रिसोर्ट में रुके इन दोनों जोड़ों को गलत तरीके से कमरा देने के लिए उसके खिलाफ भी चलानी कार्यवाही की गई है । पुलिस ने आरोपी इमरान को भारी पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कराकर मैजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए भेज दिया है ।