कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड में नैनीताल की जनता ने पहले दिन नियम तोड़ने के बाद आई खबरों से सीखकर आज अनुशासन का एक बेहतरीन उदाहरण दिया है। अस्थाई सब्जी मण्डी, राशन, सब्जी और दवाई की दुकान के अलावा गैस सिलेंडर की लाइन में भी ग्राहक उचित दूरी पर खड़े दिखे। आप भी इनसे कुछ सीखिए।
राष्ट्रीय पूर्ण लॉक डाउन और सोशियल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) की घोषणा होने के बाद, नैनीताल में जनता गुरुवार को उमड़ पड़ी थी।
कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सोशियल डिस्टेंसिंग के तहत दो मीटर पर बनाए घेरे की जगह लोग चिपक कर खड़े हुए थे। इसकी कई वैबसाइट, न्यूज़ चैनल और अखबारों में निन्दा हुई थी। आज प्रशासन और पुलिस के एक बार अनुशासन बनाने के आदेश के बाद समझदार जनता ने सारे नियमों का भली भांति पालन किया और फल/सब्जी मण्डी, राशन, मेडिकल स्टोर, सब्जी और गैस सिलेंडर की लाइन में भी ग्राहक गोल घेरे में खड़े दिखे।
ग्राहक सभासद मनोज जगाती ने बताया कि उन्हें सामान तो चाहिए लेकिन उन्हें कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी नहीं चाहिए। इसलिए वो प्रशासन द्वारा बनाए गए घेरों में खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोशियल डिस्टेंसिंग बनाने के बाद संक्रमण कम से कम फैलेगा।
इसके साथ ही गुरुवार को भीड़ संभालने में असफल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि आगे वो भीड़ कम करने और लोगों को अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराने के लिए ऊंची पहाड़ी में रहने वाले लोगों को होम डिलीवरी की सुविधा देने जा रहे हैं।