Ad
Ad

Video नैनीताल मे ठेले वाली महिला ने चोर को धुना

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के नैनीताल में तब अफरातफरी मच गई जब ठेला लगाने वाली महिला ने एक चोर को पकड़कर धुन दिया, जो कैमरे में कैद हो गया। आरोपी चोर मौका देखकर फरार हो गया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/1pXcOUPD0-M

 

नैनीताल के मल्लीताल पन्त पार्क में ठेला लगाकर अपना परिवार पालने वाली मंजू बोरा के ठेले से हररोज रात को कुछ न कुछ चोरी हो रहा था। बाद में चोरी बढ़कर नुकसान में तब्दील हो गई।

रविवार को नैनीताल के प्रतिष्ठित नन्दा देवी महोत्सव के संपन्न होने के बाद, जब 10 बजे रात मंजू बोरा ठेला बढ़ाने की तैयारी कर रही थी तो एक युवक दूसरे बन्द ठेलों में कुछ गड़बड़ करता दिखा। पता चला कि ये वही चोर युवक है जो नुकसान करता है। मंजू और उनके पति पदम सिंह ने चोर युवक को पकड़कर पीट दिया।

रोज रोज के नुकसान से नाराज मंजू ने चोर युवक को डंडे से पीट दिया जबकि उनके पति ने चोर युवक के कई थप्पड़ जड़ दिए। इस बीच युवक के कपड़े भी फट गए। युवक पिटाई से बचने के लिए हाथ छुड़ाकर भाग गया। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। मंजू ने अपना दर्द बयां किया और उनके पति ने चोर के बारे में बताया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!