इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली |
मामला राजस्व क्षेत्र लेंसीडाउन के कौड़िया पटटी ४ के किमार गाँव का है | जहाँ पर महिला के साथ बीती रात उसके ससुर, सास, ननद और पडोसी के द्वारा मारपीट का है | जबकि लेंसीडाउन तहसील के द्वारा इस मामले में पहले से ही ससुराल पक्ष में मारपीट का मामला चल रहा है लेकिन ससुरालियों द्वारा कानून को धता बताते हुए बीती रात उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई |
मामला ग्राम किमार पटटी कौड़िया ४ का है जहाँ पर गुंजन पत्नी अजय कुमार के साथ ससुर, सास, ननद और पडोसी के द्वारा बीती रात बुरी तरह से मारपीट की गई | जिस पर महिला ने सुबह ही सतपुली पहुँच कर अपनी आप बीती सामाजिक कार्यकर्ता इंदु जुयाल को सुनाई |
आपको बतादें कि उक्त मामला गुंजन पत्नी अजय कुमार ग्राम किमार कांडाखाल पटटी कौड़िया ४ लेंसीडाउन तहसील का है तथा महिला मूल रूप से बिहार के जिला मधेपुरा की रहने वाली है |
जिसमे पहले भी महिला के साथ मारपीट की गई थी | जिस पर महिला द्वारा ससुरालियों द्वारा मारपीट कर घर से भगा दिया था और इसके लिए पीडिता के द्वारा जिलाधिकारी को फोन कर जानकारी दी गई | जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तुरंत ही लेंसीडाउन उपजिलाधिकारी को महिला मामले को देखने के लिए निर्देशित किया गया | जहाँ लेंसीडाउन तहसील के द्वारा महिला को तहसील में बुलाकर तहरीर और मेडिकल करवा कर घर भेज दिया गया और ससुरालियों को पीडिता को रहने के लिए अलग कमरा देने को कहा गया |
लेकिन बीती रात ससुरालियों और पड़ोसियों द्वारा महिला की बुरी तरह से पिटाई की गई जिस पर पीडिता ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई और महिला सुबह सतपुली पहुंची | जहाँ उनकी बात सामाजिक कार्यकर्ता इंदु जुयाल ने सुनी और उन्होंने पीडिता के लिए एस एस पी पौड़ी को फोन पर जानकारी दी |
जिस पर एस एस पी पौड़ी द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष सतपुली को फोन पर महिला के मामले को देखने के लिए निर्देशत किया गया | जिसपर थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा राजस्व क्षेत्र का मामला होने पर उपजिलाधिकारी लेंसीडाउन को फोन से वार्ता की गई और महिला के हुई मारपीट की स्थिति से अवगत करवाया गया |
जिस पर लेंसीडाउन उपजिलाधिकारी अपर्णा ढोंडियाल द्वारा निर्देशित कर तुरन्त कार्यवाही को कहा गया |
पीडिता गुंजन ने बताया बीती रात १३ जून २०२१ को रात्रि तकरीबन ८ बजे पीड़ित महिला को ससुराल पक्ष और उनके पड़ोसियों द्वारा बुरी तरह से लात घूसों और पत्थरो से मारा गया तथा महिला के शारीर में दांत भी काटे गए | महिला ने रात्री को पटवारी और पुलिस हेल्प लाइन पर भी फोन किया पर किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं हुई| जिसके बाद रात में अपने आप को बड़ी मुश्किल से बचाया तथा सुबह किमार गाँव से पैदल ही लंगड़ाते हुए सतपुली पहुंची | उन्होंने आरोप लगते हुए कहा की उसके साथ बीती रात उसके ससुर, सास, ननद और पडोसी के द्वारा मारपीट की गई |
लेंसीडाउन उपजिलाधिकारी अपर्णा ढोदीयाल ने बताया कि सतपुली हॉस्पिटल में आज मेडिकल किया गया है तथा अंदरूनी चोटों को देखते हुए कोटद्वार होस्पिटल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड के लिए डाक्टर द्वारा रेफर किया गया है | कल मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही मुकदमा किया जाएगा