राजीव
श्रीनगर। केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय अपना दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है।
दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिसंबर को आयोजित होगा। इस दीक्षांत समारोह की विशेषता यह होगी कि समारोह की ड्रेस के साथ खादी का एक अंग वस्त्र भी होगा जिस पर विश्वविद्यालय का लोगो होगा।
इसके अलावा समारोह में मिलने वाले बैग भी खादी के होंगे। हालांकि विश्वविद्यालय इस बार के दीक्षांत समारोह में अपनी पोशाक निर्धारित नहीं कर पाया विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि दीक्षांत समारोह की पोशाक बदलने के लिए ऑर्डिनेंस में परिवर्तन करना होगा, जिसके लिए समय कम है। अगली बार के दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की अपनी पोशाक होगी, जो स्थानीय उत्पादकों द्वारा तैयार की गई होगी।
वहीं इस दीक्षांत समारोह की एक विशेषता यह भी होगी कि इस समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि दी जाएगी।
इस बात की पुष्टि गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी की है समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहेंगे।