देहरादून: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर का प्रथम दिवस आज 24 मार्च 2025 को संगम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों और विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणपति के आशीर्वाद से हुई, जिसके लिए स्वयंसेवी सुरभि उपाध्याय ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथि पार्षद श्री अमित नौटियाल, संगम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र सिंह बुटोला, डॉल्फिन पीजी इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ. शैलजा पंत, IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ. श्रुति शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर भारती, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ऋचा अग्रवाल एवं डॉ. मनोज कुमार बंसला ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी सराहना
कार्यक्रम में गढ़वाली नृत्य और नेपाली नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। स्वयंसेवी शाश्वत सिंह ने डॉल्फिन राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद NSS लक्ष्य गीत का आयोजन किया गया, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जा से भर दिया।
मुख्य अतिथियों का संदेश
इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह बुटोला और डॉ. शैलजा पंत ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर स्वयंसेवकों के समावेशी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा।
शिविर समापन व धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार बंसला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने संगम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को सात दिवसीय शिविर के लिए स्थान उपलब्ध कराने हेतु विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।