स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
वन महोत्सव सप्ताह के तहत आज नैनीताल के हनुमानगढ़ पार्क में आयुक्त, जिलाधिकारी, वन संरक्षाक, एस.एस.पी.आदि ने पौधे लगाकर पर्यावरण स्वच्छ बनाने की कोशिश की है ।
नैनीताल में हनुमान गढ़ मंदिर परिसर में बने पार्क में आज पौधरोपण किया गया । मण्डलायुक्त अरविंद सिह हृयांकी, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल और एस.एस.पी.प्रीति प्रियदर्शिनी ने 1 से 7 जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव में भाग लेते हुए संयुक्त रूप से आज पौधारोपण किया।
आयुक्त ने कहा कि, हरेला महोत्सव पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कुमाऊं मण्डल के हर जिले में किया जायेगा और जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रीय जनता की भी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होने कहा कि कार्यक्रम में कोविड 19 सम्बन्धी दिशा निर्देशों का भी अनुपालन किया जाये। आयुक्त हृयांकी ने कहा कि जलीय क्षेत्रों, तालाब, चाल-खाल, नदियों आदि के किनारे पौधारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होने कहा ऐसे भूस्खलन वाले क्षेत्र जहां पौधारोपण किया जाना सम्भव हो उन स्थानों पर भूस्खलन रोकने मे सहायक पौधों का रोपण किया जाऐ।
जीव-जन्तुओं एवं मानव की आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुए फलदार,चौडी पत्तीदार एवं जानवरों के चारे वाले पौधों का मुख्य रूप से रोपित किया जाए।