ओमप्रकाश बने जीरो टॉलरेन्स सरकार के मुख्य सचिव
अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने आज ओम प्रकाश के कार्यभार ग्रहण करने संबंधी पत्र जारी किया है तथा लिखा है कि “शासन द्वारा जनहित में आपको मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है। अनुरोध है कि कृपया नवीन पदभार अभिलंब ग्रहण करने का कष्ट करें।”
ओम प्रकाश 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह उत्तराखंड में वर्तमान में तैनात अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ और चर्चित अधिकारी हैं तथा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सबसे करीबी माने जाते हैं। ओमप्रकाश का मुख्य सचिव बनना काफी पहले से ही तय माना जा रहा था। सेवानिवृत्त उत्पल कुमार सिंह को विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनके पास वर्तमान पद भार बने रहेंगे अथवा वह सिर्फ मुख्य सचिव का दायित्व निभाएंगे। संभावना यही है कि वह वर्तमान पदों के साथ ही मुख्य सचिव रहेंगे। इनमें से एक आध विभाग हटाया जा सकता है।