गैरसेंण पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,गैरसैण थाना अध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि, मुखवीर की सूचना पर वाहन संख्या uk -11- Ta 3231 अल्टो में अवैध रूप से 10 पेटी अंग्रेजी शराब सोलमेट विस्की परिवहन करते समय एक अभियुक्त दर्शन सिंह मंडवाल पुत्र जीत सिंह निवासी ग्वाल हाल निवासी मैलचोरी उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
जबकि एक अन्य अभियुक्त गंगा सिंह ग्राम नैनी हाल निवासी मैलचोरी पोस्ट ऑफिस माईथान हाल निवासी मेहलचोरी मौके से फरार हो गया ।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गैरसेंण मे मु0अ0 स012/21 , धारा 60/72 आबकारी अधि 0 पंजीकरण किया गया है एवं वाहन को सीज किया गया है। मौके से फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।