नीरज उत्तराखंडी
आराकोट। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने शुक्रवार से तीन दिवसीय आपदाग्रस्त आराकोट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अभियंताओं से क्षतिग्रस्त एवम बन्द हुए मोटर मार्गों को खोलने की प्रगति की जानकारी ली साथ ही एक सप्ताह के अंदर आराकोट,टिकोची, चिंवां मुख्य मोटर मार्गों समेत क्षतिग्रस्त अन्य मार्गो को खोलने के निर्देश दिए।
मुख्य अभियंता अयाज अहमद ने कहा कि हालांकि विभागीय अभियंता,मजदूर आदि विभिन्न कार्यदायी एजेंसियां दिन रात सड़क मार्गो को खोलने में लगे हुए हैं किन्तु क्षेत्र के किसानो के मुख्य आजीविका का साधन बर्बाद हो रही सेब की फसल को जल्द से जल्द मंडियों तक पंहुचाने के लिए अब विभाग का फोकस आराकोट,मोलडी,टिकोची,चिंवां मुख्य मोटर मार्गों समेत आंतरिक बरनाली,झोटाडी,डगोली, माकुड़ी,जाखटा,किराणु आदि अन्य क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों को खोलने पर है।।
मुख्य अभियंता ने बताया कि क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों को खोलने के लिए 6 पोकलैंड मशीनें,6जेसीबी,5 ट्रेक्टर,5 कंप्रेसर,5 ट्रक तथा 210 मजदूर दिन रात कार्य कर रहे हैं जबकि कुछ लोग मोलडी,जाखटा व बरनाली क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों को खोलने व लोग ब्रिज बनाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार तक टिकोची तक संभवतः मोटर मार्ग खोल दिया जाएगा।उनके साथ अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, रणबीर पंवार,शुरेश तोमर,सुनीत सिंह,पुष्पेंद्र मिश्रा आदि अभियंता आपदा ग्रस्त क्षेत्र में मौजूद रहे।